Sunday, 11 September 2011

नीयत -ए-शौक


नीयत -ए-शौक  ना  बदल  जाएँ  कहीं 
तू  भी  दिल  से  उतर  जाए  ना  कहीं 
वक़्त  का  है  कोई  कायदा  नहीं 
बद से  बततर ना  बन  जाए  कही

पा कर  तुम्हें  ना  खो  दे  कहीं 
हर  वक़्त  यही खौफ रहता  है 
ज़िन्दगी  बन  जाएँ  हम  तुम्हारी  
बस  यही  शौक  रहता  है 

शौक  पर  अपने  गुमां हैं  हमे 
उम्मीद  है  तुम्हारा  साथ  पाने की  
ना  खरे  उतरे  ग़र  उम्मीद  पर  तुम 
नीयत -ए -शौक  बदल  जाएंगी ही 

दिल  से  उतर  जाओ  तुम 
ना  है  यह  मंज़ूर  हमे 
दिल -ओ -जान  से  चाहो  हमे 
बस  यही  जूनून  है  अब  



Friday, 5 August 2011

शिकायत

ना कहते बनता , ना सुनते बनता
हर पल यूँही बस गुज़रता रहता
क्या उम्मीद रख कर शिकायत 
 करें 
जब रूह ही गुनाह करे

कहते हैं खुदा हर रूह में है
मन की आवाज़ हर दुआ में है
पर शक्सियत का कसूर क्या
जब वो इंसान के रूप में है

आते हैं ऐसे पल भी सामने
जब शक्सियत मिल जाती हैं रूह से
बन जाती हैं इक छवि सी खुदा की
मिलता फिर हर इंसान में फ़रिश्ता है

रु -ब -रु जब होता है फ़रिश्ता कोई
नूर सा भर देता है हर पल में
आती है हिम्मत गुनाह कुबूल करने की
बाक़ी रह जाती नहीं कोई शिकायत है








Tuesday, 26 July 2011

राहें


अनजानी  सी राहें , अनजाने  से   रास्ते 

कुछ  पूछते  हैं  हर  राही  से  

गुजरना  आखिर  क्यों चाहता है  तू मुझसे  ,
  
मंजिल  क्यों  पाना  चाहता  है यहीं  से 

यह  जो  इतने  रास्ते  हैं ,

गम  को  यह  भी   बाँटते  हैं 

ला  सकते  हैं  मंजिल  को   नज़दीक  तेरे 

बना  सकते  हैं  सफ़र  को  आसान  भी  

चुन  ले  अपने  मन   की  राह  को 

हाथ  थामे  आगाज़  कर  अपने  सफ़र  को 

रास्ते  कट  जाएँगे  अपने  आप  ही 

मंजिल  मिल  जाएगी  खुद  बा  खुद  ही 

रह  जाऊंगा  मैं  अकेला  इस  राह  में 

अपने  नए  राहगीर  की  तलाश  में 









Copyright © 2011 Thoughtless

Thursday, 30 June 2011

Winner is you

 Heart becomes sad,Mind goes dead
As the clock ticks and the time slips
Life flows along with doleful waves 
Ignoring life's blissful proposition!!


Let heart feel the joy,Let mind think a brilliant thought
The clock will still tick but the time will not slip
The waves of felicity will flow along with life
Thoughts full of life will show a new transition!!


Attitude of mind empowers the heart
Emotions of heart strengthen the mind
Famous battle of heart and mind may forever continue
The winner, nevertheless will always be you




Copyright © 2011 Thoughtless

Monday, 27 June 2011

Chirping



I am a free bird, chirping loud in the sky
Whatever be the height,I dont mind flying high
Wandering through the clouds, is what I enjoy the most
Its just a thought,what if I get lost.

The feeling of being squandered, do pose a threat
I try to be compose with a beautiful bet.
Again the free bird empowers me,with zest to fly high
I dream of a new height,Sans the fearful sigh




Copyright © 2011 Thoughtless